फेल सरकारी तंत्र: ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सऐप बने सहारा

डेस्क। सरकारी व्यवस्था चरमरा रही है, बड़ी संख्या में कोविड संक्रमित इलाज के लिए तड़प रहे हैं। ऐसे में समाजसेवी उनकी मदद को आगे आए हैं जिनका पूरा परिवार संक्रमित है। कोई खाना पहुंचा रहा है, कोई दवा तो कोई किसी और तरह की मदद। कुछ फरिश्ते मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर देकर सांसों की डोर टूटने से भी बचा रहे हैं।
ऐसे लोग ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सऐप पर लोगों को संदेश दे रहे हैं। हैशटैग बनाए हैं ताकि किसी को भी मदद की जरूरत हो तो तुरंत मिल जाए। पिछले साल अकेले अपनी पीठ पर मशीन लेकर 50 से अधिक मंदिरों और मस्जिदों को सैनिटाइज करने वाली उज्मा परवीन आजकल अपनी स्कूटी लेकर जगह जगह मदद के लिए दौड़ रही हैं। किसी के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रही हैं तो किसी के लिए दवाओं की। संदीप खरे, कहकशां परवीन, डॉ. नीलम सिंह, अर्चना रमेश और नाइश हसन एक ‘सपोर्ट ग्रुप एलकेओ कोविड-19’ बनाकर अब तक 150 से अधिक लोगों को मदद पहुंचा चुके हैं।