आज से शुरू होगा शादी-ब्याह: 15 जुलाई तक मुहूर्त

डेस्क। 22 अप्रैल 2021, दिन गुरुवार से शादी की शहनाई बजनी शुरू हो जाएगी। इस साल अप्रैल महीने की 22 तारीख से शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त शुरू होंगे जो कि 15 जुलाई तक रहेंगे। 15 जुलाई के बाद भगवान विष्णु शयन में चले जाएंगे। जिसके कारण मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी। इसके बाद देवउठनी एकादशी के बाद से फिर से शादियों का शुभ मुहूर्त निकलेगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, 22 अप्रैल से 15 जुलाई के बीच कुल 37 शुभ मुहूर्त शादी के लिए निकल रहे हैं। उसके बाद नवंबर और दिसंबर में कुल 14 विवाह मुहूर्त बन रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मांगलिक कार्यों के लिए ग्रह-नक्षत्रों की शुभ स्थिति का विचार किया जाता है। शुक्र और तारा की स्थिति को देखते हुए ही विवाह मुहूर्त निकाले जाते हैं। अगर यह दोनों ग्रह अस्त हो जाते हैं तो मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। इन दोनों ग्रहों के उदय होने पर ही शुभ कार्य किए जाते हैं। 18 अप्रैल को शुक्र तारा उदय हो चुका है। ऐसे में गुरु व शुक्र दोनों ही अब उदय अवस्था में होंगे।