मुंबई के विरार में अस्पताल में आग: 12 मरीज जलकर मरे

मुंबई। शहर के विरार इलाके से बहुत बड़ी खबर आ रही है। यहां विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आग लगने से आईसीयू में भर्ती 12 मरीजों की मौत हो गयी है। माना जा रहा है कि एसी में शार्टसर्किट के चलते यह आग लगी है। मौके पर पुलिस और दमकल की गाडिय़ा पहुंच गयी हैं।