नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण में बढोतरी का दौर जारी है। इस वजह से एक तरफ जहां अस्पतालों की व्यवस्था चरमराई हुई। जिसके तहत मरीजों को बेड के लिए इंतजार के साथ मशक्कत के बाद ही निराशा मिल रही हैं। तो वहीं अब कोरोना संक्रमित शवों को भटकना पड़ रहा है। आलम यह है कि दिल्ली के प्रमुख कब्रिस्तान में कोरोना संक्रमित शवों को दफनाने की जगह नहीं बची है, जिसके बाद शवों को कब्रिस्तान से लौटाया जा रहा है। क्रबिस्तानों में कम होती जगह के तहत कब्रिस्तान कमेटियों ने अब कोरोना संक्रमित शवों को प्रवेश देना भी बंद कर दिया है। जिसके तहत शास्त्री पार्क क्रबिस्तान में कोरोना संक्रमित शवों की मयतों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को 3 मयत लौटाई गई हैं। कमेटी के सदस्य सुलेमान ने बताया कि इस महीने 100 से अधिक कोरोना संक्रमित शव कब्रिस्तान में दफनाए गए हैं। अब कब्रिस्तान में जगह नहीं बची है। ऐसे में अब कोरोना संक्रमित शवों की मयत के प्रवेश को बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को एक भी कोरोना संक्रमित शव नहीं दफनाया गया है, और ऐसी 3 मयत वापस लौटाई गई हैं।
दिल्ली का हाल: कब्रिस्तान से लौटाये जा रहे हैं जनाजे
