लखनऊ। लखनऊ पश्चिम विस क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेश श्रीवास्तव का देर रात कोरोना से निधन हो गया। दिवंगत श्रीवास्तव बीजेपी से चार बार विधायक बने थे और जनसंघ से जुड़े थे। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने में काफी योगदान किया था जिसकी वजह से ही पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी से भी उनके सम्बंध काफी घनिष्ठï थे। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही विधायक के प्रतिनिधि विजय शुक्ला की भी कोरोना से मौत हो गयी थी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ विधानसभा से विधायक सुरेश श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। रक्षा मंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि ईश्वर उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे । सुरेश श्रीवास्तव जी लखनऊ की राजनीति में वरिष्ठ व समर्पित नेता थे, जो हमेशा लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध थे। उन्होंने समाज की भलाई के लिए अथक परिश्रम किया। उनके असामयिक और दुर्भाग्यपूर्ण निधन से पीड़ा पहुंची है।
बीजेपी में शोक: विधायक सुरेश श्रीवास्तव का निधन
