नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए राजधानी में जारी पाबंदियां कुछ दिनों के लिए और बढ़ सकती हैं। वरिष्ठï अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार कम से कम एक सप्ताह के लिए और लॉकडाउन और बढ़ा सकती है। फिलहाल, केजरीवाल सरकार ने राजधानी में 6 दिनों का लॉकडाउन लगाया है, जो 26 अप्रैल की सुबह तक जारी रहेगा। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 36 फीसदी तक पहुंच गई है। यही वजह है कि सरकार एक सप्ताह के लिए और लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा सकती है।
सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा रविवार को लॉकडाउन के बढ़ाने को लेकर एक आदेश जारी किया जाएगा। कोरोना मामलों में अचानक तेजी, अधिक संक्रमण दर और ऑक्सीजन संकट की वजह से यह फैसला लिया गया है। बड़ी संख्या में मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने और ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ऐसी स्थिति में अगर लॉकडाउन को हटा दिया जाता है, तो एक गंभीर कानून-व्यवस्था की स्थिति हो सकती है। राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए निवासियों के कल्याण संघों (आरडब्ल्यूए) और व्यापारियों के संघों ने शनिवार को प्रतिबंधों के विस्तार की मांग की। बता दें कि 19 अप्रैल को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 6 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। कल यानी सोमवार को उसकी मियाद पूरी हो रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि आज और एक सप्ताह के लॉकाडाउन का फिर ऐलान हो सकता है।
दिल्ली में बढ़ सकता है लॉकडाउन
