डेस्क। कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक हफ्ते का कोरोना कफ्र्यू लगा दिया है। जनपद में कोरोना संक्रमण बढऩे पर व्यापारियों के प्रस्ताव पर रविवार को जिला प्रशासन ने एक सप्ताह के लिए कोरोना कफ्र्यू लगाने के आदेश दिए। अब 26 अप्रैल से 2 मई तक बुलंदशहर में कोरोना कफ्र्यू लागू रहेगा। आवश्यक सेवाएं, पंचायत चुनाव की गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी और सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे लेकिन आमजन की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।जनपद के विभिन्न व्यापार मंडल के जनपद के पदाधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों की रविवार को संयुक्त बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में व्यापार मंडल के जनपद स्तरीय पदाधिकारियों ने यह सुझाव दिया कि कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए संपूर्ण जिले में एक हफ्ते का कोरोना कफ्र्यू लगाया जाए। इस पर जिला प्रशासन ने सहमति दे दी। डीएम रविन्द्र कुमार बताया कि एक हफ्ते का कोरोना कफ्र्यू 26 अप्रैल से 2 मई तक जिले में लगाया गया है।
बुलंदशहर में एक हफ्ते का कोरोना कफ्र्यू
