मुरादनगर: बाजार सुबह 8:00 से दोपहर 2:00 बजे तक खुलेंगे

मुरादनगर। कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण से देश एवं प्रदेश के साथ-साथ जनपद गाजियाबाद में भी त्राहि-त्राहि मची हुई है। हर घंटे , हर मिनट लोगों की सांसें उखड़ रही है । कहीं ऑक्सीजन का टोटा है तो कहीं दवाइयों की किल्लत है । अस्पतालों में बेड नहीं है हॉट डॉक्टर के पास कोई जवाब नहीं है । कोरोना महामारी कब दबे पाव जनपद के अन्य परिवारों के साथ व्यापारियों के घर में भी घुसकर उनमें से कुछ एक को अपना ग्रास बना चुकी है, किसी को पता ही नहीं चल पाया । ऐसे में शासन प्रशासन के अलावा जनपद के साधारण नागरिक तथा व्यापारिक संस्थान भी इस महामारी का स्वत: संज्ञान लेते हुए अपने अपने हिसाब से विभिन्न जगहों पर लॉकडाउन लगवा रहे हैं। इसी के अंतर्गत मुरादनगर के व्यापारीक संस्थानों के साथ स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बृहस्पतिवार 29 अप्रैल से शुक्रवार 7 मई तक मुरादनगर के समस्त बाजार सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ही खुले रहेंगे। इसके अलावा शनिवार और रविवार को वीकेंड कफ्र्यू यथावत लागू रहेगा। केवल दवाइयों तथा दूध की दुकानों को छोडक़र बाकी सभी दुकानदारों से शासन और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करते हुए व्यापारियों द्वारा इस बंद को सफल बनाने की अपील की गई है। इसके अलावा समस्त व्यापारियों से यह अनुरोध किया गया है कि वह दुकान पर मास्क लगाकर बैठे तथा ग्राहकों के साथ सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें