कारोबार आसान: ई-बिज प्लेटफार्म से जुड़ेंगे राज्यों की सेवाएं

e-biz
नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय देश में कारोबार को आसान बनाने के लिए जल्द ही केंद्र और राज्य सरकारों की सभी सेवाओं को ई-बिज प्लेटफॉर्म से जोड़ेगा। ईज ऑफ बिजनेस डूइंग के लिए सरकार की बड़ी पहल जल्द क्रियान्वित होने जा रही है।
ई-बिज पोर्टल के माध्यम से देश में निवेश के प्रस्तावों पर हर तरह की मंजूरी हासिल की जा सकेगी। डीआईपीपी सचिव अमिताभ कांत ने एक कार्यक्रम में कहा कि एक ई-बिज प्लेटफॉर्म बनाया गया है, जिसमें हम केंद्र और राज्य सरकार की सेवाओं को जोड़ रहे हैं। अभी तक भारत सरकार की 14 सेवाओं को इससे जोड़ जा चुका है।
मंत्रालय के अनुसार आने वाले दिनों में केंद्र एवं राज्य की सभी सेवाओं को जोड़ दिया जाएगा ताकि एक ही दस्तावेज हो और एक ही जगह सभी भुगतान किए जा सकें। इससे देश को कारोबार के लिहाज से आसान बनाने में खासी मदद मिलेगी। भारत कारोबार के अनुकूल देशों की सूची में विश्व बैंक के 189 देशों की सूची में 142वें स्थान पर है। सरकार देश को इस सूची में टॉप 50 देशों में पहुंचाने की कोशिश कर रही है। डीआईपीपी ने बीते एक साल में कई पहल की हैं, ताकि भारत में कारोबार सुगमता बढ़ाई जा सके।