डेस्क। बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज यानी 1 मई को अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले महिने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी। आज अभी दिल्ली में सिलेंडर का दाम 809 रुपये है। मौजूदा समय में दिल्ली में सिलेंडर के दाम 809 रुपये हैं। दिल्ली में इस साल जनवरी में सिलेंडर का दाम 692 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए। मार्च में एलपीजी सिलेंडर के प्राइस को 819 रुपये कर दिया गया।
नहीं बढ़े घरेलू गैस के दाम
