जीएसटी कलेक्शन में बना रिकार्ड: 1.41 लाख करोड़ आये

नई दिल्ली। जीएसटी कलेक्शन के मामले में इस बार एक और रिकॉर्ड स्थपित हुआ है। अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन 1.41 लाख करोड़ के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है। इससे पहले मार्च में सबसे अधिक जीएसटी कलेक्शन 1 लाख 23000 करोड़ का रहा था। यह मंदी से बाहर निकल रही भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक और अच्छी खबर है। लगातार सातवें महीने जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपये के पार रहा और महामारी के बाद लगातार पांचवी बार 1.1 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया, जो अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत है।
इस बार 1,41,384 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में मिले, जिसमें सीजीएसटी 27,837 करोड़, एसजीएसटी 35,621 करोड़ और 68,481 करोड़ (माल के आयात पर एकत्र किए गए 29,599 करोड़ रुपये सहित) रुपये और उपकर 9,445 करोड़ (माल के आयात पर एकत्र 981 करोड़ रुपये सहित) है।