यूजर्स पर भडक़ीं पंगा क्वीन कंगना

डेस्क। बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत ने उन ट्रोलर्स पर भड़ते हुए फटकार लगाई है, जिन्होंने ये ट्वीट करते हुए कंगना पर आरोप लगाया है कि वह कोरोना महामारी में आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा की तरह जरूरतमंदों की मदद नहीं कर रही हैं। कंगना ने यूजर्स के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपना रिएक्शन देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया लोगों की मदद करने का एकमात्र तरीका नहीं है बेवकूफ!
एक यूजर ने कंगना को ट्रोल करते हुए लिखा है कि मैंने अभी तक आपके पूरे ट्वीट में एक भी ऐसा ट्वीट नहीं देखा, जिसमें आप लोगों की मदद करने या मदद पहुंचाने की बात कही हो जैसे आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा कर रही हैं। आप सिर्फ बीजेपी सरकार की छवि सुधारने के काम जुटी हुई हैं। केवल यह स्वीकार करने में क्या लगता है कि सरकार इस संकट में विफल रही है?