दस लाख के जाली नोटों के साथ 2 धरे गये

fake currency
नोएडा। देश भर में जाली नोटों का रैकेट चलाने वालों को लिए यूपी एक साफ्ट टार्गेट है। नेपाल के रास्ते भारत में जाली नोट का कारोबार करने वाले सिडिंकेटों की जड़े इतनी गहरी हो चुकी है कि आये दिन एटीएस और पुलिस दोनों के सिरदर्द बनते जा रहे है। इसी कड़ी में नोएडा एटीएस ने दो लोगों को 10 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है।
एटीएस को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद एंव आस-पास के जनपदों में नेपाल व पश्चिम बंगाल के रास्ते पाकिस्तानी आईएसआई द्वारा भारतीय जाली मुद्रा की सप्लाई के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थीं। इस सूचना को विकसित करने के लिए एटीएस पश्चिमी जोन, नोएडा यूनिट की टीम को लगाया गया। प्राप्त सूचना पर एटीएस इकाई, नोएडा द्वारा पश्चिम बंगाल से लायी गयी भारतीय जाली मुद्रा की खेप के साथ नोएडा के सेक्टर 57 के अन्तर्गत होटल पार्क प्लाजा के सामने, टैम्पू-रिक्शा स्टेन्ड के पास से 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
एटीएस ने फीरोज आलम और जमीलरूल इस्लाम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे कार्यवाई शुरू कर दी है।