नई दिल्ली। सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के शव को बिहार लाने की सारे उम्मीदें खत्म हो गई हैं। शहाबुद्दीन के शव को सीवान लाने के लिए परिजनों की मांग को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब उनके शव को दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। वहीं दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में शाहबुद्दीन के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
वहीं दूसरी ओर राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. तनवीर हसन एवं प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने पूर्व सांसद और राजद नेता शहाबुद्दीन के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। राजद नेताओं ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बावजूद तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा शहाबुद्दीन के इलाज के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई गई। उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद भी सामान्य स्तर की चिकित्सा उपलब्ध करायी गयी। स्थिति बिगडऩे के बाद उन्हें दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जबकि तीन दिन पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके बेहतर इलाज करवाने और इस दौरान परिवार वालों से मिलवाने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया गया था।
शहाबुद्दीन का शव दिल्ली में होगा दफन
