अंतिम संस्कार के लिए घाट तैयार करवा रहा है नगर निगम

गाजियाबाद। कोविड प्रोटोकॉल के के अंतर्गत गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शवों के त्वरित दाह संस्कार हेतु एक और घाट का निर्माण करवाया जा रहा है। कोविड संक्रमित मृतकों के दाह संस्कार के लिए नगर निगम यह घाट करहेड़ा के समीप हिंडन नदी के किनारे निर्माण करवा रहा है। नगर निगम के प्रवक्ता के अनुसार सोमवार से यहां कोविड संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार प्रारंभ हो जाएगा । ज्ञात हो कि अब तक सभी शवों का दाह संस्कार हिंडन नदी के मोक्षस्थली पर किया जा रहा था। परंतु लगातार शवों की संख्या में वृद्धि होते रहने के कारण यहां दाह संस्कार की जगह तथा लकड़ी आदि की कमी होने लगी थी। हिंडन मोक्षस्थली में एक विद्युत शवदाह गृह के अलावा नौ सीमेंट के प्लेटफार्म बने हुए हैं । पर वर्तमान में 1 दिन में 25 से 30 शवों के पहुंचने पर दाह संस्कार के लिए जगह की कमी होने लगी थी। ऐसे में परिजनों को शव के अंतिम संस्कार के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था। वैसे भी कोविड संक्रमित मृतकों के लिए एक डेडीकेटेड शमशान घाट की आवश्यकता थी। इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के अधिकारियों द्वारा राज नगर एक्सटेंशन मार्ग में हिंडन नदी के किनारे 6 बिघे की एक जमीन तलाश ली गई । इसके साथ ही दाह संस्कार हेतु लकडिय़ों का भी प्रबंध कर दिया गया है। अलबत्ता नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार यह प्रबंध केवल अस्थाई तौर पर किया गया है।