यूपी में आयी नयी शराब: ना देसी, ना अंग्रेजी, ये है बीच की

लखनऊ। यूपी में पीने वालों के लिए अब नयी शराब उपलब्ध है। यह न तो पूरी तरह देसी है और न ही अंग्रेजी बल्कि इसके बीच की श्रेणी की है। इसे यूपी मेड लिकर कहा गया है। 42.8 तीव्रता वाली यह शराब देसी से थोड़ी महंगी और अंग्रेजी से थोड़ी सस्ती है। इस यूपी मेड लिकर का 180 एमएल का पउवा 95 रुपये का है जबकि देसी शराब का इतनी ही मात्रा का पउवा 70 रूपये का बिकता है और अंग्रेजी शराब का पउवा 105 से लेकर 110 रुपये के बीच उपलब्ध है। यूपी मेड लिकर अभी टेट्रा पैक में ही उपलब्ध हो रही थी मगर अब इसकी 25 प्रतिशत मात्रा कांच की बोतलों में भी बेची जाएगी। इस बारे में सोमवार को आबकारी विभाग की ओर से एक शासनादेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि राज्य में कांच की बोतलों का उत्पादन और इस्तेमाल प्रोत्साहित करने के लिए अब यूपी मेड लिकर कांच की बोतलों में भी उपलब्ध होगी। इसी शासनादेश में थोड़ी पीने वालों को राहत भी दी गयी है। अब अंग्रेजी शराब की 90 एम.एल. की बोतल पर कोविड सेस कम कर दिया गया है।180 एम.एल. की अंग्रेजी शराब की बोतल पर 20 रुपये कोविड सेस वसूला जा रहा है, यही 20 रुपये का सेस 90 एम.एल. की छोटी बोतल पर भी लग रहा था जिससे कीमतों में असंतुलन बना हुआ था। सोमवार को जारी शासनादेश के अनुसार रेगुलर और प्रीमियम ब्रांड की 90 एम.एल. की अंग्रेजी शराब की बोतल पर 10 रुपये, सुपर प्रीमियम की 90 एम.एल. की बोतल पर 20 रूपये, स्काच पर 30 रुपये और समुद्रपार से आयातित अंग्रेजी शराब की 90 एम.एल. की बोतल पर 40 रुपये का कोविड सेस लगेगा।