असम में कौन बनेगा सीएम अभी तय नहीं

डेस्क। असम में फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है, यह तो 2 मई को मतगणना के बाद साफ हो गया है। लेकिन मुख्यमंत्री कौन होगा? इस बार हेमंत बिस्व सरमा को राज्य की कमान सौंपी जाएगी या सर्बानंद सोनोवाल ही दोबारा सीएम बनेंगे? इस सवाल का जवाब अभी तक राज्य की जनता को नहीं मिला है। मतगणना के दो दिन बाद भी भावी मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें ही लग रही हैं।
126 सीटों वाली विधानसभा में एनडीए को 75 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस की अगुआई वाली ‘महाजोट’ को 50 सीटों से संतोष करना पड़ा है। इसके अलावा एक सीट पर जेल में बंद एक्टिविस्ट अखिल गोगाई ने हासिल की है। हेमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को गुवाहाटी में प्रेस से कहा, ”बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समय कोलकाता में हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि आज इस कोई बैठक होगी। मुझे लगता है कि बैठक कल या परसो होगी।”
उन्होंने कहा, ”चूंकि हर चीज दिल्ली से तय किया जाएगा। इसलिए हमें इंतजार करना होगा। पार्टी संसदीय दल की बैठक दिल्ली में होगी, कोई आकर लोगों की राय ले सकता है। यह भी बताया जा रहा है कि केंद्रीय कृषि मंत्री पर्यवेक्षक के रूप में गुवाहाटी जा सकते हैं।