कोरोना काल में भी यूपी की अर्थव्यवस्था मजबूत

लखनऊ। राज्य की आर्थिक गतिविधियों के सुधार का क्रम जारी है। बीते अप्रैल में राज्य सरकार के खजाने में विभिन्न करों के रूप में 11196.49 करोड़ रुपये पहुंचा। यह धनराशि पिछले वर्ष यानी अप्रैल 2020 से 9898.44 करोड़ रुपये अधिक है। पिछले वर्ष कोरोना की पहली लहर के कारण लगे लाकडाउन तथा अन्य प्रतिबंधों के कारण तय लक्ष्य का महज 10.2 फीसदी राजस्व कुल 1298.05 करोड़ रुपये ही मिले थे।
प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर अप्रैल 2021 के राजस्व आंकड़ों की जानकारी दी। कोरोना की पहली लहर के बाद जुलाई 2021 से राज्य की आर्थिक गतिविधियों में सुधार होने का जो क्रम शुरू हुआ वह पिछले महीने अप्रैल में भी बना रहा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी महीनों में भी आर्थिक गतिविधियों में सुधार का यह क्रम जारी रहेगा। प्रदेश सरकार कोरोना से बचाव पीडिय़ों के इलाज का प्रबंध करने के साथ ही आर्थिक व कारोबारी गतिविधियों को बनाए रखने का बेहतर प्रबंधन कर रही है।