बिल गेट्स बोले: भारत से नहीं साझा करना चाहिए वैक्सीन फॉर्मूला

डेस्क। माइक्रोसॉप्ट के सह-संस्थापक और दुनिया के बड़े कारोबारी बिल गेट्स ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि कोरोना वैक्सीन का फॉर्मूला भारत जैसे विकासशील देशों के साथ साझा नहीं किया जाना चाहिए। स्काई न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बिल गेट्स से पूछा गया, ‘क्या कोरोना की तुरंत और प्रभावपूर्ण तरीके से रोकथाम करने के लिए विकासशील और गरीब देशों को वैक्सीन का फॉर्मूला दिए जाना चाहिए?’ इस पर उन्होंने साफ जवाब दिया ‘नहीं’। उन्होंने कहा कि भले ही दुनिया में वैक्सीन बनाने वाली बहुत सी फैक्टरियां हैं और लोग टीके की सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर हैं, फिर भी दवा का फॉर्मूला नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘यूएस की जॉनसन ऐंड जॉनसन फैक्ट्री और भारत की एक फैक्ट्री में फर्क होता है। हमारी विशेषज्ञता और पैसों से वैक्सीन बनाती हैं। वैक्सीन फॉर्मूला किसी रेसिपी की तरह नहीं कि इसे किसी के भी साथ साझा किया जा सके। यह सिर्फ बौद्धिक संपदा का मामला भी नहीं है, इसके लिए बहुत सावधानी रखनी होती है, टेस्टिंग करनी होती है, ट्रायल करने पड़ते हैं।’