वैशाख अमावस्या आज: करें दान, मिलेगा फल

डेस्क। हर महीने में एक बार अमावस्या पड़ती है। कृष्ण पक्ष की आखिरी तिथि को अमावस्या के नाम से जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस समय वैशाख का महीना चल रहा है, जिस वजह से इस बार पडऩे वाली अमावस्या को वैशाख अमावस्या के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस तिथि का बहुत अधिक महत्व होता है। कल यानी 11 मई, मंगलवार को वैशाख अमावस्या है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैशाख अमावस्या का बहुत अधिक महत्व होता है। इस पावन तिथि पर पितर संबंधित कार्य करने से पितरों का आर्शीवाद प्राप्त होता है। इस पावन दिन दान करने से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है। सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। इस दिन पवित्र नदी या सरवोर में स्नान करने का महत्व बहुत अधिक होता है, लेकिन इस समय कोरोना वायरस की वजह से घर से बाहर जाने से बचें। इस समय घर में ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें।
स्नान करने के बाद घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
सूर्य देव को अघ्र्य दें।
अगर आप उपवास रख सकते हैं तो इस दिन उपवास भी रखें।
इस दिन पितर संबंधित कार्य करने चाहिए।
पितरों के निमित्त तर्पण और दान करें।
इस पावन दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें।