पुलिस बोली: वैक्सिनेशन की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर ना करें

वाराणसी। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने लोगों से वैक्सिनेशन की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर न करने का आग्रह किया है। ऐसा करने से ठगी का शिकार होने का खतरा है। सोमवार को उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र वायरल करने से कई यूजर ठगी के शिकार हुए हैं। आधार समेत अन्य व्यक्तिगत जानकारी के आधार पर साइबर अपराधी लोगों के बैंक खातों में सेंधमारी कर रहे हैं।
मेरठ, कानपुर, बरेली समेत अन्य शहरों में इस तरह के मामले सामने आये हैं। साइबर ठगी के बाद पकड़े गये आरोपितों ने स्वीकार किया कि वैक्सिनेशन के बाद जो लोग सोशल मीडिया पर प्रमाणपत्र डाल रहे हैं, उसके जरिये ही गोपनीय जानकारियां उन्हें मिल गईं और वे उनके खाते तक जा पहुंचे। इस घटना के बाद बनारस में भी लोगों को आगाह किया गया है। पुलिस आयुक्त ट्वीट कर इस तरह की जानकारी साझा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर साइबर ठगी का शिकार हुए हैं तो साइबरक्राइम.जीओवी पर शिकायत कर सकते हैं। जनपद में साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।