वाराणसी। यूपी वालों को प्याज को बढ़ी कीमतें न रुलाएं, इसके लिए उद्यान विभाग ने प्याज की खेती को और बढ़ावा देने की तैयारी की है। इसके लिए गंगा के किनारे के वाराणसी, फतेहपुर, कौशाम्बी, मिर्जापुर, कानपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, गाजीपुर, जौनपुर और बुन्देलखंड के जिलों में प्याज की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। जिलों में करीब दो हजार हेक्टेयर प्याज का बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार। अभी गंगा के किनारे के इन जिलों में 4 हजार हेक्टेयर रकबे में करीब 80 हजार मीट्रिक टन प्याज का उत्पादन होता है। 12 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान किसानों को प्याज की खेती के लिए उद्यान विभाग की ओर से 12 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का अनुदान दिया जाता है, जिसमें बीज की कीमत शामिल है। राज्य के उद्यान विभाग ने खरीफ की फसलों में धान कि फसल के अलावा किसानों को ऊंचाई वाले खेतों में जहां पानी का जमाव नहीं होता है या कम होता है, वहां प्याज की फसल लेने के लिए प्रोत्साहित करने की योजना बनाई है।
प्याज की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार
