202 करोड़ में बिका देश का सबसे मंहगा फ्लैट

mumbai flat
मुंबई। देश में रिहायशी अपार्टमेंट की सबसे महंगी डील हुई है और मुंबई के नेपियन सी रोड इलाके में एक पेंटहाउस 202 करोड़ रुपये में बिका है। यह निर्माणाधीन अपार्टमेंट एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की 20वीं, 21वीं और 22वीं मंजिल पर 17,000 वर्ग फीट कार्पेट एरिया में है। इस निर्माणाधीन परियोजना को रनवाल ग्रुप बना रहा है। इस पेंटहाउस से अरब सागर और क्वींस नेकलेस का सुंदर नजारा देखा जा सकता है। इसमें 21 कार पार्किंग स्लॉट है। इस अपार्टमेंट में अन्य सुविधाएं जैसे लग्जरी क्लब हाउस और स्विमिंग पूल भी है। उद्योगपति ने टोकन पेमेंट कर दी है। अग्रीमेंट पर पिछले हफ्ता साइन हुआ है और अगले एक महीने में डील को पूरा होने की उम्मीद है। प्रति वर्गफीट के हिसाब से भी यह डील अब तक की सबसे महंगी डील है क्योंकि खरीदार 1.20 लाख रुपये प्रति वर्गमीटर भुगतान कर रहा है। हालांकि कंपनी ने खरीदार का नाम जारी नहीं किया है। जानकारी के मुताबिक जिस उद्योगपति ने इस अपार्टमेंट को खरीदा है, वह मशहूर आदमी है और कई बिजनस ग्रुप के मालिक हैं। रनवाल ग्रुप के निदेशक संदीप रनवाल ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इस प्रोजेक्ट के मार्च 2008 तक पूरा कर डिलीवरी दे दी जाएगी। इस प्रोजेक्ट के मार्च 2018 तक पूरा करने की तैयारी है।