लालू बोले: बिहार सरकार व कोरोना में काफी समानताएं

पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने गुरुवार को बिना नाम लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। लालू ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना और बिहार सरकार में कुछ समानताएं हैं, दोनों जन-जीवन के लिए खतरनाक हैं और दोनों अदृश्य (नजर नहीं आते) हैं।
इससे पहले बक्सर के चौसा में नदी में मिली लाशों को लेकर भी लालू ने नीतीश सरकार पर तंज कसा। अपने ट्वीट में लालू ने कहा कि जीते जी दवा, ऑक्सीजन, बेड और इलाज नहीं दिया। मरने के बाद लकड़ी, दो गज कफऩ और ज़मीन भी नसीब नहीं हुआ। दुर्गति के लिए शवों को गंगा में फेंक दिया। कुत्ते लाशों को नोच रहे है। हिंदुओं को दफऩाया जा रहा है। कहां ले जा रहे है देश और इंसानियत को?