कोरोना मीटर: नए केस में मामूली कमी, मौत 4 हजार

नई दिल्ली। देश में गुरुवार को कोरोना वायरस नए केसों और मौतों के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है जो कि राहत की खबर है। भारत में गुरुवार को करीब 4 हजार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में बड़ी गिरावट नहीं आई है, जिससे अब भी दहशत का माहौल है। मगर देश में एक दिन में कोविड-19 के 343,288 नये मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 3999 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,62,239 पर पहुंच गई है। इस दौरान तीन लाख 37 हजार 487 मरीज ठीक हुए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 37,10,525 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर कुछ सुधरकर 83.26 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,97,34,823 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 12 मई तक 30,94,48,585 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,6,594 नमूनों की बुधवार को जांच की गई।