डीआरडीओ ने भी विकसित की कोरोना की दवा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के साथ लड़ी जा रही लड़ाई में भारत अब और मजबूत हो गया है। भारत ने कोरोना के खिलाफ एक और दवा तैयार कर ली जिससे यकीनन लोगों को राहत मिलेगी। जल्द ही यह दवा होम लोगों के बीच होगी और मरीजो को दी जाने लगेगी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए 2डीजी दवा की 10,000 खुराक का पहला बैच अगले सप्ताह की शुरुआत में शुरू किया जाएगा। बता दें कि यह दवा कोरोना मरीजों की जल्दी रिकवरी में मदद करती है और मरीजों की ऑक्सीजन पर निर्भर्ता को भी घटाती है। अधिकारी ने बताया, ‘कोविड-19 संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 2डीजी दवा की 10,000 खुराक की पहली खेप अगले सप्ताह की शुरुआत में शुरू की जाएगी और मरीजों को दी जाएगी। डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया, “दवा निर्माता भविष्य में उपयोग के लिए दवा के उत्पादन में तेजी लाने पर काम कर रहे हैं। दवा को डीआरडीओ के वैज्ञानिकों की एक टीम ने विकसित किया है, जिसमें डॉ अनंत नारायण भट्ट भी शामिल हैं।”