जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आहार ग्रुप ने बढ़ाया हाथ

गाजियाबाद। कोरोना की इस महामारी ने आम जनमानस को बुरी तरह आंदोलित किया है। अनगिनत जख्म दिए हैं, उखड़ती हुई सांसे दी है, अपनों को खोने का दर्द दिया है, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां तथा इलाज के लिए मरीजों के दरबदर भटकते परिजनों को बेहिसाब आंसू दिए हैं। कोरोना महामारी के प्रत्यक्ष शिकार मजदूर तथा गरीब वर्ग के लोग हुए है जिन्हें रोज मजदूरी करके अपना पेट पालना होता है । ऐसे में इन जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कुछ व्यक्तियों तथा संस्थाओं द्वारा मदद के अनेकों कार्य किए जा रहे हैं। ऐसी ही एक संस्था का नाम है आहार ग्रुप जिसकी शुरुआत केवल 5 व्यक्तियों से की गई थी लेकिन आज इस ग्रुप में 100 से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। पर यह ग्रुप अपनी समाज सेवा के एवज में कोई भी मीडिया कवरेज या प्रचार प्रसार नहीं चाहता। नाम न छापने की शर्त पर इस ग्रुप के एक सदस्य ने बताया कि उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर सुखा राशन बांटने की सेवा शुरू की थी जिसमें बड़ी तेजी से उत्साही समाजसेवी लोग जुड़ते चले गए । उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा जरूरतमंदों को राशन किट बांटी जाती है जिसमें आटा, दाल, तेल, चीनी, नमक आदि सामग्री रखी जाती है । यह राशन किट ऐसे जरूरतमंद लोगों को दी जाती है जिनका काम लॉक डाउन की वजह से बिल्कुल बंद हो चुका है । इसके लिए टीम के लोग स्वयं चलकर उनके घर जाते हैं तथा उनको राशन किट लेकर आते हैं। अब तक इस ग्रुप द्वारा लगभग सवा 400 गरीब परिवारों को ऐसी राशन किट उपलब्ध करवाई जा चुकी है। ग्रुप के एक सदस्य ने बताया कि अभी 800 जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन किट बांटने के उपरांत 1100 जरूरतमंद लोगों तक राशन किट पहुंचाने का लक्ष्य ग्रुप द्वारा रखा गया है।