बिजनेस डेस्क। तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के रेट में एक दिन के ब्रेक के बाद आज फिर से सरकारी तेल कंपनियों ने दोनों ईंधन के दाम में बढ़ोतरी की है। पेट्रोल-डीजल के दाम आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर (103.52) , मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, रीवा, अनूपपुर और महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 100 के पार चला गया है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर बढ़ कर 92.58 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। डीजल भी 27 पैसे प्रति लीटर की छलांग लगा कर 83.22 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। पांच राज्यों के चुनाव के बाद रुक-रुक कर 10 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 2.21 पैसे व डीजल 2.49 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। अगर केंद्र सरकार की एक्साइज ड्यूटी और राज्य सरकारों का वैट हटा दें तो डीजल और पेट्रोल का रेट लगभग 27 रुपये लीटर रहता, लेकिन चाहे केंद्र हो या राज्य सरकार, दोनों किसी भी कीमत पर टैक्स नहीं हटा सकती। क्योंकि राजस्व का एक बड़ा हिस्सा यहीं से आता है। इस पैसे से विकास होता है।
पेट्रोल-डीजल में हर दिन मंहगाई की आग
