यूपी में टीटीई ने यात्री को ट्रेन से फेंका: मौत

डेस्क। सिकंदराबाद से गोरखपुर जा रही ट्रेन में टिकट बनाने को लेकर यात्री और टीटीई में झड़प हो गई। दोनों के बीच काफी विवाद हुआ। यात्रियों ने बताया कि टीटीई ने चलती ट्रेन में यात्री वसंत (26) को ढकेल दिया। यात्री अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला बादशाहनगर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात का है। यात्रियों ने टीटीई को पकडक़र पहले 112 पर डायल किया फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, मृतक के जीजा गोविंद ने चारबाग जीआरपी में टीटीई जय नारायण यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जीआरपी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि टीटीई के खिलाफ 304 का मामला दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। बता दें कि टीटीई की हरकत से नाराज यात्रियों ने हंगामा किया। आरोपी टीटीई को जेल भेज दिया गया है।