अमेठी: शांतिभंग करने वालों से पुलिस करेगी वसूली

अमेठी। पंचायत चुनाव के दौरान शांति भंग की आशंका में पाबंदी की कार्रवाई के बावजूद जो लोग मारपीट व उप्रदव की घटनाओं में शामिल पाए गए हैं, उन पर मुचलका राशि की वसूली की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए थानों पर रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। इस रिपोर्ट को मुचलका राशि की वसूली के लिए एसडीएम के पास भेजा जाएगा।
जिले में हाल ही में सम्पन्न पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर शांति भंग की आशंका में पाबंदी की कार्रवाई की गई थी। हजारों लोगों पर 107/16 की कार्रवाई पुलिस ने की थी। जिसके बाद इन लोगों ने एसडीएम कोर्ट से मुचलका भरकर जमानत लिया था। लेकिन चुनाव के दौरान व मतगणना के बाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मारपीट व उपद्रव की कई घटनाएं सामने आईं। अब पुलिस ने इन घटनाओं में शामिल ऐसे लोगों पर कार्रवाई का मन बना लिया है जिन पर पाबंदी की कार्रवाई की गई थी। एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को पाबंदी के बावजूद मारपीट की घटनाओं में शामिल लोगों की रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट तैयार होने के बाद ऐसे लोगों पर धारा 122 बी की कार्रवाई के लिए इसे एसडीएम के पास भेजा जाएगा। जिससे लोक शांति भंग करने वालों से जमानत की राशि की वसूली की जा सके।