हरियाण: तूफान का अलर्ट, घरों से न निकलने की सलाह

डेस्क। हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लोगों को ताउते तूफान के संबंध में अगले 48 घंटों के दौरान स्तर्क रहने और सुरक्षा की दृष्टि से घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मौसम विभाग के अनुसार, इस तूफान का बहाव गुजरात, राजस्थान से होते हुए हरियाणा की तरफ बढ़ रहा है। आज दोपहर बाद से गुरुवार शाम तक राज्य के अधिकतर जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं। चौटाला ने कहा कि सभी जिलों के उपायुक्तों को इस संबंध में नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी जिले में जानमाल का नुकसान न हो इसके लिए प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।
चक्रवाती तूफान ताउते के प्रभाव के चलते बीते चौबीस घंटों से पश्चिमोत्तर राज्यों में बादल छाए रहे तथा कहीं-कहीं आंधी और बारिश या बूंदाबांंदी के आसार हैं। मौसम केन्द्र के अनुसार पंजाब तथा हरियाणा में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं। आज दिन में हवाएं चलने और बादलों के छाने से गर्मी से राहत मिली और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने से अमृतसर का पारा 25 डिग्री, अंबाला, भिवानी और करनाल का पारा 23 डिग्री, चंडीगढ़ 25 डिग्री, हिसार 22 डिग्री,नारनौल नौ मिमी बारिश तथा पारा 18 डिग्री, रोहतक और गुरुग्राम का पारा क्रमश 21 डिग्री, सिरसा 24 डिग्री, लुधियाना 24 डिग्री, पटियाला 25 डिग्री, पठानकोट, हलवारा, बठिंडा, गुरदासपुर का पारा क्रमश: 24 डिग्री रहा।