नई दिल्ली। सागर धनखड़ के अपहरण एवं हत्या के बाद से फरार चल रहे ओलम्पियन सुशील कुमार के पास अभी भी सिम कार्ड पहुंच रहे हैं। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में इसबात का खुलासा है। अब पुलिस इस सिम पर सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन की जांच कर रही है।
जांच से जुड़े वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच मई से फरार सुशील लगातार पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा है। इसके तहत उसने मोबाइल फोन एक साथी को देकर दिल्ली की तरफ भेज दिया दिया। पुलिस को बरगलाने के लिए रास्ते में फोन चालू होता था। जांच में मालूम हुआ है कि सुशील बहादुरगढ़-झज्जर-नजफगढ़ के आसपास छिप कर अलग-अलग सिम से अपने जानकारों से सम्पर्क कर रहा है। सिम कार्ड नम्बर मिलने पर उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने सिम जारी करने वाले दुकानदार से पूछताछ की तो मालूम हुआ कि उससे काला नाम के व्यक्ति ने सिम लिया था। काला ने पुलिस को बताया कि उसने सिम सुशील के रिश्ते में भाई लगने वाले युवक को दिया था। अब पुलिस सुशील तक सिम पहुंचाने वाले शख्श की तलाश कर रही है लेकिन वह फरार चल रहा है।
सिम बदल पुलिस को चकमा दे रहा है पहलवान
