नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच गंगा नदी में मिल रहे शवों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘गंगा मां की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है कि उसी रेत में सर दफनाए मोदी सिस्टम रहता है!’
गंगा माँ की रेत से दिखता हर शव का कपड़ा कहता है,
कि उसी रेत में सर दफऩाए मोदी सिस्टम रहता है! बता दें कि राहुल गांधी कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बिगड़ी देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर लगभग हर दिन केंद्र पर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले उन्होंने बुधवार को भी वैक्सीन की कमी और कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े बढऩे को लेकर केंद्र पर हमला बोला था।
राहुल का पीएम पर हमला: रेत में सर दफनाए मोदी सिस्टम रहता है
