डेस्क। एक डॉमिनेटिंग पिता की कहानी पर बेस्ड एमएक्स प्लेयर की नई सीरीज़ ‘रनअवे लुगाई’ की स्ट्रीमिंग हो चुकी है, जिसमे बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन अपने अभिनय से एक बार फिर सुखिऱ्यों में हैं. ख़ास कर सीरीज़ का गाना पटना हिलेगा से रवि किशन ने सबका दिल जीत लिया है. इसमें रवि किशन और मधुर भंडारकर की फि़ल्म कैलेंडर गल्र्स फेम रूही सिंह साथ थिरकते नजऱ आ रहे हैं। इस गाने को प्रवेश मलिक ने गाया और बनाया है। इस गाने के लेकर रवि किशन ने कहा कि ‘रनअवे लुगाई’ एक बेहतरीन प्रोजेक्ट है. इसमें काम करके बहुत मजा आया. इस सीरीज में संजय मिश्रा जैसे दिग्गज हैं, जिनके साथ काम करना हमेशा खास होता है. लेकिन जहाँ तक बात गाना पटना हिलेगा का है तो बाबू यह गाना भी कमाल का है. इसमें रूही सिंह के साथ काम करके मजा आया. वे बेहद प्रतिभाशाली अदाकारा हैं और इसमें वे लुगाई के किरदार में हैं, जो शादी के बाद भाग जाती है. वहीं रूही ने भी रवि किशन की तारीफ की और कहा कि रवि किशन जैसे दिग्गज के साथ पटना हिलेगा गाने की शूटिंग काफ़ी मज़ेदार थी। उनमें बहुत एनर्जी है और उनके साथ स्क्रीन शेयर करना दिलचस्प है। अपने काम में वो माहिर हैं। इतना अनुभव होने के बावजूद वो बहुत विनम्र हैं। अगर मौक़ा मिला, तो फिर उनके साथ काम करना चाहूंगी।आपको बता दें कि रनअवे लुगाई रजनीकांत सिन्हा की कहानी है, जो एमएलए नरेंद्र सिंह का इकलौता बेटा है। मगर, रजनी की ज़िंदगी में तब उथल-पुथल होती है, जब उसकी शादी बुलबुल से होती है। शादी के बाद बुलबुल ग़ायब हो जाती है। फिर दुल्हन को ढूंढने के दौरान जो कुछ होता है, उसे मज़ाकिया अंदाज़ में दिखाया गया है। इसमें रवि किशन की एंट्री एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग वाले सिक्वेंस से होती है. सीरीज़ का निर्देशन अविनाश दास ने किया है।
वेब सीरिज रनअवे लुगाई में रवि किशन ने अपने ठुमके से हिलाया पटना
