गांव में अब मोबाइल कोविड चिकित्सा केंद्र से उपचार

गाजियाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा लिए गए एक महत्वपूर्ण निर्णय के आधार पर आर एस एस से जुड़े डॉ हेडगेवार जनशताब्दी सेवा ट्रस्ट तथा सेवा भारती के तत्वावधान में नेहरू नगर सरस्वती विद्या मंदिर में कोविड समाधान केंद्र का संचालन किया जा रहा है। इस समाधान केंद्र के अंतर्गत 50 बेड का उपचार केंद्र भी चलाया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी मोबाइल कोविड टेस्टिंग तथा उपचार आदि की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा मोबाइल टीम गांव गांव जाकर लोगों को कोरोना के संक्रमण से जागरूक भी करेगी। प्रशासन के सहयोग से कोविड टेस्टिंग, किसी व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श तथा औषधि आदि निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी । संघ के गाजियाबाद विभाग के प्रचारक वतन कुमार द्वारा इस अवसर पर संघ से जुड़े हुए चिकित्सक, चिकित्सा कर्मचारी तथा कार्यकर्ताओं का इस विषम परिस्थिति के समय अथक परिश्रम तथा समर्पण हेतु उन्हें आभार व्यक्त किया।