स्कूलों द्वारा फीस के लिए दबाव पर अभिभावक आक्रोशित

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के इस दौर में आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे स्कूलों द्वारा नोटिस आदि भेज कर या फोन पर फीस के लिए लगातार दबाव बनाए जाने के कारण अभिभावकों में आक्रोश है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा इस संदर्भ में शासन को पत्र लिखा जा चुका है। इस पत्र में कहा गया है कि ऑनलाइन पाठ्यक्रम के आधार पर स्कूलों द्वारा अभिभावकों से बच्चों की फीस ली जानी चाहिए । गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा लिखित पत्र में यह भी कहा गया है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा द्वारा फीस वृद्धि को रोकने हेतु आदेश भी पारित किए जा चुके हैं। पत्र में कहा गया है कि मार्च में कोरोना की दूसरी लहर शुरू होते ही प्रदेश के समस्त स्कूल बंद हो गए । इसके उपरांत मात्र ऑनलाइन शिक्षा के अलावा स्कूलों द्वारा अन्य समस्त क्रियाकलाप तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए। इस तरह से स्कूल द्वारा दी गई सभी सामान्य सेवाओं से छात्रों को इस दौरान वंचित होना पड़ा। लाइब्रेरी, म्यूजिक, प्ले ग्राउंड कंप्यूटर, क्लास रूम स्टडी, बिजली, पानी तथा अन्य सभी सामान्य सुविधाओं का प्रयोग छात्रों द्वारा पूर्णत: बंद हो गया। प्रदेश के बावजूद स्कूलों द्वारा सभी सुविधाओं को जोड़ते हुए छात्रों के अभिभावकों से पूरी फीस वसूलने का फरमान जारी कर दिया गया है। कोरोना महामारी के दौरान किया गया ऐसा कृत्य कतई अमानवीय एवं अनुचित है ।