कोरोना पीडि़तों की मदद के लिए सेवा दल ने की वर्चुअल मीटिंग

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी देसाई के नेतृत्व में राष्ट्रीय वर्चुअल मीटिंग जन सेवा विभाग द्वारा कोविड-19 के संदर्भ में जनता के हितार्थ (जन सेवा की बात) में सभी राष्ट्रीय प्रादेशिक जिला स्तरीय तक के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से एमंड फर्नांडीस, एमडी पीजी डिप्लोमा पीएचएसएम (सीएचडी ग्रुप) और डॉक्टर धर्मेश लाल एमडी डब्ल्यूएचओ स्कॉलरशिप ने टीकाकरण का महत्व और वैक्सिंन सेवा अभियान के महत्व के संदर्भ में विधिवत सभी उल्लिखित अखिल भारतीय सेवा दल के स्वयंसेवक पदाधिकारियों से चर्चा कर विस्तार से समझाया और सभी के प्रश्न उत्तर के जवाब भी दिए। जनता में किस तरह अपने आप को सुरक्षित रखते हुए जनता की मेडिकल चिकित्सीय सेवा कर सकते हैं। राष्ट्रीय मुख्य संगठक लालजी देसाई ने सभी को जनता के बीच जाकर किस तरह मदद की जाए उस पर सभी को दिशा निर्देशित किया। सेवादल स्वयंसेवक प्रत्येक नागरिक को सहयोग एवं मदद कर सके इसके लिए सभी को प्रेरित मार्ग दर्शित किया । मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश मुख्य संगठक डा.प्रमोद पांडे,राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी दिनेश कौशिक,प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी जोन अनिल देव त्यागी,राष्ट्रीय सचिव प्रभारी प्रदेश पश्चिमी जोन अरविंद पाल और गाजियाबाद से विमल मेहता और सैकड़ों उत्तर प्रदेश जिला अध्यक्षों के अलावा भारत के सभी राज्यों के पदाधिकारी वर्चुअल मीटिंग में सम्मिलित हुए। सभी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के संरक्षण में कोरोना संक्रमित नागरिकों के सहयोग हेतु संकल्प लिया ताकि अधिक से अधिक पीडि़तों को लाभ मिल सके क्योंकि सभी संघी भाजपा सरकार असफल हो चुकी है। इसलिए कांग्रेस सेवादल स्वयंसेवकों ने पीडि़त जन सेवा का संकल्प लिया है।