कोरोना संक्रमण से जान गंवा चुके शिक्षकों के परिवार को नौकरी की मांग

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से अकाल मृत्यु को प्राप्त हो चुके शिक्षकों तथा कर्मचारियों के आश्रितों को प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पारिवारिक पेंशन, नौकरी तथा आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है। इस संदर्भ में उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर कहा है कि मानवीय विंदू को ध्यान में रखते हुए इन मांगों को तत्काल पूरा किया जाए। शिक्षक संघ द्वारा यह कहा गया है कि वर्तमान में जान गवा चुके शिक्षकों के परिजन भविष्य की अनिश्चितताओं के कारण अत्यधिक परेशान है । अत: उनके परिजनों और विशेष रूप से बच्चों के भविष्य का ध्यान रखकर जल्द ही निर्णय लिया जाए। ऐसा ना होने पर वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे । प्रथमिक शिक्षक संघ द्वारा यह भी कहा गया है कि आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे मृतकों के आश्रितों को अवशेष भुगतान, पारिवारिक पेंशन तथा नियुक्ति की समुचित व्यवस्था की जाए। इससे कोरोना संक्रमण से मृतक शिक्षकों एवं कर्मचारियों के परिजनों की समस्याएं कुछ हद तक कम हो सकेंगी। प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा अवगत करवाया गया कि महामारी के कारण रमेश कुमारी मधुबाला नसीम खान मीनाक्षी गोस्वामी शिवानी शर्मा सुधा शर्मा संजय गर्ग तथा अनुराधा नामदेव आदि शिक्षक शिक्षिकाओं की मौत हो गई है। वहीं दूसरी ओर धर्मेंद्र मूर्ति देवी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा लिपिक गौरव मलिक की मौत भी कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है ।