डेस्क। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढऩी के उपकेंद्र औंदही कला में 20 लोगों को दो अलग-अलग कंपनियों की वैक्सीन की डोज लगा दी गई। इन सभी को दो अप्रैल को पहली डोज कोविशील्ड की लगाई गई थी और शुक्रवार को इन्हें एएनएम व आशा ने दूसरी डोज के रूप में कोवैक्सीन लगा दी। मामले की जानकारी होते ही वैक्सीनेशन लगवाने वाले लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। सीएमओ के आदेश पर अब मामले की जांच शुरू हो गई है।
औंदही कला गांव की मालती देवी, छेदीलाल, सनेही, शहाबुद्दीन, मोहम्मद इकराम धोबी, रामसूरत, राधेश्याम शुक्ल, बेलावती, इंद्र बहादुर, रामकुमार, गोपाल, मुन्नी, अनारकली, चंद्रावती, सोमना, रामकिशोर, मालती देवी, रामप्रसाद, उर्मिला, नंदलाल चौधरी को कोवैक्सीन लगा दी गई जबकि पहली डोज कोवीशिल्ड की लगी थी। इन सभी ने दो अप्रैल को कोविशील्ड की पहली डोज ली थी। इसके बाद शुक्रवार यानी 14 मई को इन्हें टीके की दूसरी डोज दी गई लेकिन इस बार लापरवाही की वजह से कोविशील्ड की जगह कोवैक्सीन लगा दी गई।
अजब कारनामा: पहली डोज कोविशील्ड, दूसरी लगा कोवैक्सीन
