रेलवे ने 24 घंटे में पहुंचायी 969 टन तरल ऑक्सीजन

नयी दिल्ली। प्रतिकूल मौसम के बाद भी पिछले 24 घंटे के दौरान 12 ऑक्सीजन एक्सप्रेसों ने छह राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश को 969 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचायी है। रेलवे ने बुधवार को बताया कि तीन ऐसी ट्रेनें तमिलनाडु, चार आंध्रप्रदेश, एक -एक दिल्ली, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, असम और केरल पहुंचीं। ये ट्रेनें ओडि़शा, पश्चिम बंगाल और झारखंड से तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन लेकर चली थीं। देश के अहम तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र इन्हीं क्षेत्रों में हैं और वे अब कोविड-19 महामारी के दौरान संकट की इस घड़ी में राज्यों को जीवन रक्षक गैस प्रदान करते हैं। रेलवे ने चक्रवात यास के कारण खराब मौसम की आशंका से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें को उनके गंतव्यों पर शीघ्र पहुंचाया। यास उत्तरी ओडि़शा एवं पड़ोसी पश्चिम बंगाल में समुद्र तटीय क्षेत्रों में बुधवार को सुबह नौ बजे पहुंचा और उस दौरान 130-140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। अधिकारियों के अनुसार यास ओडि़शा के भद्रक जिले के धामरा में पहुंचा जो बालासोर के दक्षिण में 50 किलोमीटर की दूरी पर है। अपना परिचालन शुरू होने से लेकर अभी तक ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने 17,945 टन एलएमओ पहुंचाई है। यह सेवा प्राप्त करने वाला झारखंड पंद्रहवा राज्य बन गया है। अबतक ऐसी 272 ट्रेनों ने 1080 टैंकरों को लेकर अपना सफर पूरा किया है।