लखनऊ। शपथ ग्रहण और पहली बैठक के बाद अब शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राम प्रधानों को विकास और कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए प्रदेश के ग्राम प्रधानों से सीधा संवाद करेंगे। प्रदेश के विभिन्न जिलों के 10 ग्राम प्रधानों से संवाद के इस कार्यक्रम में सहारनपुर जिले के जमालपुर मस्त पंचायत के प्रधान 72 वर्षीय कुर्बान भी शामिल होंगे। शासन से जारी सूचना के अनुसार शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से संवाद करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और गांवों को संक्रमण मुक्त बनाने को लेकर चर्चा करेंगे। अब तक की सूचना के अनुसार हरदोई, सोनभद्र, मैनपुरी, हमीरपुर, सहारनपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, चंदौली, ललितपुर और पीलीभीत जिले के एक-एक ग्राम प्रधानों से संवाद करेंगे। सहारनपुर जिले के जमालपुर मस्त पंचायत के 72 वर्षीय ग्राम प्रधान कुर्बान से संवाद होगा। वे चार बार से प्रधान का चुनाव लड़ रहे हैं। दो बार से प्रधान निर्वाचित हुए। इस बार दो मतों के अंतर से जीते हैं। वे मूलरुप से पशुपालन और डेयरी के कार्य से ताल्लुक रखते हैं।
यूपी के प्रधानों के साथ योगी करेंगे संवाद
