स्मृति अचानक पहुंची अमेठी: ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण

आशुतोष मिश्र, अमेठी। केन्द्रीय मंत्री व अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने आज अचानक अपने संसदीय क्षेत्र के जगदीशपुर में नवनिर्मित ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्रीमती ईरानी ने इस दौरान डीएम और अन्य अधिकारियों से कोरोना महामारी को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। अमेठी दौरे पर आयीं ईरानी ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं और कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।