कुमार विश्वास कोविड केंद्र: ग्रामसभा जादीपुर में नवयुवाओं के प्रयास से खुला

सुलतानपुर। प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास जी द्वारा उनके विश्वास ट्रस्ट द्वारा चलायी जा रही अभियान का साथ देने के लिए सामने आये सुल्तानपुर, भदैयाँ ब्लाक के ग्रामसभा जादीपुर के युवा आस्था पाठक(समाज सेविका), कशिश पाठक, मानसी पाठक एवं उनकी टीम वही मार्गदर्शक के रूप में नमोनारायण पाठक भी साथ रहे, जिनके प्रयास से खुला कुमार विश्वास कोविड केयर केंद्र। वही केंद्र को स्थापित करने में प्रमुख भूमिका निभा रहे आस्था पाठक और नमोनारायण पाठक ने लगातार ग्रामवासियों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए जागरूक किया।
इस कोरोना महामारी को लेकर ग्रामप्रधान श्रीमती सुमन पाठक पत्नी बब्बन पाठक का पूरा सहयोग मिल रहा है और साथ में घर घर जाकर कोरोना एवं उससे मिलते लक्षणों के रोगियों की पहचान कर रहे है और यथासंभव सहायता दिलवा रहे है।
वही नमो नारायण पाठक और गौरव तिवारी ने बताया की गरीबों, जरूरतमंदों तक आवश्यक दवायें व बचाव की सही जानकारी देकर जागरूक करना विश्वास ट्रस्ट का उद्देश्य है। आज केंद्र के उद्घाटन होने बाद श्री श्याम सुंदर पाठक,श्रीमती राजरानी पाठक और चंपा देवी बरनवाल, हुबलाल पासी, कुशुमलता आदि आदि लोगो ने चेकउप करवाकर दवाईया और किट लिया। इस मौके पर डॉ. संजय पाठक लालचंद, कल्लू दादा, व्यास नारायण पाठक, प्रभात पाठक, रुजुल, बिपिन पाठक, राहुल तिवारी, मोनू और अक्षय पाठक आदि लोग मौजूद रहे।इस महान कार्य के लिए ग्रामसभा वासी कवि विश्वास की काफी प्रशंसा कर रहे है।