अनलॉक की रेलवे ने भी की तैयारी

नई दिल्ली। अनलॉक के लिए उत्तर रेलवे का दिल्ली मंडल भी तैयार है। जून में यात्रियों की संख्या बढ़ते ही रेलगाडिय़ों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए बिहार, उत्तर प्रदेश व अन्य मंडलों के अधिकारियों से उत्तर रेलवे के अधिकारी संपर्क में हैं। फिलहाल दिल्ली डिविजन में कुल करीब 260 रेलगाडिय़ों की प्रतिदिन आवाजाही हो रही है। वहीं, यात्रियों की कमी के चलते भुवनेश्वर, पश्चिम बंगाल की कई ट्रेन समेत दिल्ली-एनसीआर की कई पैसेंजर ट्रेन अगले आदेश तक रद्द की गई हैं।
उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक गोवा, महाराष्ट्र समेत जिन राज्यों में संक्रमण की दर अधिक है वहां से दिल्ली आने वाले यात्रियों की रैंडम कोरोना आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन व आनंद विहार जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों पर जांच की व्यवस्था है। इसके अलावा स्टेशनों पर यात्रियों के लिए हैंड सैनेटाइजर, लगेज के लिए यूवी किरण वाला बैगेज सेनेटाइजर मशीन आदि व्यवस्था की गई है। रेलवे कर्मियों को भी नई दिल्ली, किशनगंज आदि स्टेशनों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। लगातार स्टेशनों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए उद्घोषणा की जा रही है। आरपीएफ कर्मी स्टेशन परिसर में निगरानी बनाए हुए हैं। यात्री संख्या बढऩे पर अतिरिक्त बल कर्मी लगाए जाएंगे।