डेस्क। असम में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकों की कमी की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को कहा कि राज्य के पास फिलहाल युवा आबादी के लिए केवल 20 हजार से 25 हजार खुराकें ही बची हैं। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) का दौरा करते वक्त सरमा ने यहां कहा कि राज्य का 15 अगस्त तक अपनी 30 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण का लक्ष्य है, बशर्ते उसे जरूरत के मुताबिक खुराकें उपलब्ध हों।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ”इस वक्त 18-44 आयु वर्ग के लिए कोई टीका नहीं है और केवल 20,000 से 25,000 खुराकें बची हैं। मैंने दो कंपनियों (टीकों की आपूर्ति करने वाली) से कल बात की और उन्होंने जून तक इस समूह के लिए सात लाख खुराकों की आपूर्ति का वादा किया है।” असम और देश के ज्यादातर हिस्सों में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड और भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन टीके ही उपलब्ध हैं।ं
असम के सीएम बोले: खत्म हो गया है टीका
