गौतमबुद्ध नगर में 30 जून तक लॉकडाउन

नोएडा। कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए दिल्ली से सटे यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में 30 जून तक कफ्र्यू लगा दिया गया है। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया। अपर पुलिस उपायुक्त (कानून-व्यवस्था) श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने आपदा घोषित किया है और आंशिक कफ्र्यू लगाया गया है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन बढऩे की वजह से 30 जून तक गौतमबुद्ध नगर जिला में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा किसी भी प्रकार की सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक, उत्सव से संबंधित गतिविधियां बिना अनुमति के नहीं होंगी। विवाह समारोह में 25 और अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी। गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर में भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब तेजी से नीचे आता जा रहा है। सोमवार को यहां 68 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई थी और एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं, 181 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट गए थे।