ममता ने केन्द्र के दावे को किया खारिज

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें इस साल दिसंबर तक पूरी आबादी के टीकाकरण की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा, ”दिसंबर 2021 से पहले सभी नागरिकों के टीकाकरण का वादा सिर्फ एक धोखा है। वे (केंद्र) सिर्फ निराधार बातें कहते हैं। केंद्र राज्य सरकारों को टीके नहीं भेज रहा है। केंद्र को राज्यों के लिए टीके खरीदने चाहिए और इसे सभी को मुफ्त देना चाहिए।”