डेस्क। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत शुक्रवार की दोपहर भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत का जन्मदिन मनाने गाजीपुर बार्डर रवाना हुए। करीब 11 कुंतल रसगुल्ला लेकर नरेश टिकैत गाजीपुर बार्डर जा रहे हैं। इस दौरान बागपत राष्ट्रवंदना चौक पर शहीद पंडित राम प्रसाद बिस्मिल तथा असफाक उल्ला खां की प्रतिमाओं पर मल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बात की। नरेश टिकैत ने किसान आंदोलन पर कहा कि कोरोना की बीमारी में सरकार हटधर्मी छोडक़र कृषि कानून वापस ले। किसान घर जाने को खुश हैं, लेकिन सरकार से आश्वासन तो मिले। उन्होंने कहा कि कोरोना बहुत बड़ी बीमारी है। कृषि कानून तो बहुत छोटे हैं, इसलिए कानून वापस लें ताकि किसान घरों को लौट सकें।
नरेश मनाएंगे राकेश का बर्थडे: 11 कुंतल रसगुल्ले का तोहफा
