बंगाल: अलापन पर कार्रवाई की तैयारी

नई दिल्ली। बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय को लेकर सियासी तूफान जारी है। पूर्व मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय के जवाब पर केंद्र सरकार जल्द ही अगला कदम उठा सकती है। सरकारी सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय का कल रात जवाब मिला और उसकी जांच की जा रही है। इस मामले से अवगत लोगों ने कहा कि सरकार आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया कि केंद्र को पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक से अलापन के गायब रहने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत उन्हें दिए गए कारण बताओ नोटिस पर केंद्र को अलापन बंदोपाध्याय का जवाब मिला है और इसकी जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई जल्द ही तय की जाएगी।