डेस्क। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और चाइनीज राष्ट्रपति शी जिनपिंग जिम्मेदार नेता हैं और दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को सुलझाने में सक्षम हैं। रूसी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि दोनों के बीच किसी तीसरी ताकत को दखल नहीं देनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत और चीन किसी समाधान पर पहुंचने में सफल रहेंगे।
एक ट्रांसलेटर के जरिए पीटीआई से वर्चुअल इंटरव्यू में पुतिन ने कहा, ”हां, मैं जानता हूं कि भारत और चीन के बीच कुछ मुद्दे हैं, पड़ोसी देशों के बीच अक्सर ऐसा होता है, लेकिन मैं प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति के व्यवहार के बारे में जानता हूं। ये बहुत जिम्मेदार नेता हैं और ईमानदारी से एक दूसरे के साथ अत्यंत सम्मान के साथ पेश आते हैं। मुझे विश्वास है कि वे किसी भी मुद्दे पर एक समाधान तक पहुंच सकते हैं।”
पुतिन बोले: भारत-चीन के बीच में ना पड़े तीसरी ताकत
